अंबिकापुर @thetarget365 शहर के नवागढ़ क्षेत्र में रविवार सुबह एक युवक की 11 हजार केव्ही हाई टेंशन तार के चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद वार्ड में लोगों का गुस्सा विद्युत विभाग के प्रति बढ़ गया है। यदि जल्द ही उक्त विद्युत तारों को व्यवस्थित नहीं किया गया गया तो चक्काजाम व प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानकारी अनुसार महामाया मंदिर के समीप नवागढ़ में रविवार सुबह एक घर में कंस्ट्रक्शन कार्य चल रहा था। घर का इकलौता सदस्य अहमद गुलाम मुस्तफा 27 वर्ष सुबह 11 बजे खिड़की से बाहर झांक रहा था, तभी घर के एकदम समीप से गए 11 हजार केव्ही हाईटेंशन तार के सम्पर्क में आ गया। जानकारी लगते ही वहां मौजूद अन्य लोग तत्काल उसको लेकर जिला अस्पताल भागे। जहां चिकित्सकों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के चाचा मुहिद ने बताया कि वह मोटरसाइकिल मैकेनिक का कार्य करता था और अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। पिता की मौत काफी वर्ष पहले हो चुकी थी।
हाईटेंशन तार हटाने वार्डवासी सहित पार्षद 2021 से लगा रहे गुहार
घटना की जानकारी लगते ही वार्ड पार्षद के पति मो. बाबर सहित अन्य लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। सभी में विद्युत विभाग के प्रति जमकर आक्रोश था। 11 केव्ही हाईटेंशन विद्युत तार हटाने वार्ड वासियो सहित पार्षद ने 2021 से लगातार विद्युत विभाग को आवेदन किया है। लेकिन विभाग की लापरवाही व उदासीनता से हाईटेंशन विद्युत तारों को अब तक शिफ्ट नहीं करने से यह दुर्घटना घटित हुई।
चक्का जाम की चेतावनी
नवागढ़ वार्ड पार्षद पति मो. बाबर ने कहा कि विद्युत तार को विभाग जल्द नहीं हटाया तो चक्काजाम किया जाएगा। इस संबंध में सोमवार को विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर इस समस्या को दूर करने प्रयास करेंगे।