अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के दरिमा थाना अन्तर्गत भाटापारा के पास एक ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर स्कूल भवन से जा टकराई। इस हादसे में उसमें सवार एक व्यक्ति के चक्के के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन लोगों को हल्की चोटें आई हैं।
https://youtu.be/dF4JLuWFkss?si=tAKblbcXSRAwloZ1
मिली जानकारी के अनुसार बडे दमाली के खर्राडांड से ईंट लेनें ट्रेक्टर में सवार होकर चार लोग छिंदकालों जा रहे थे। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर चला रहे ड्राइवर से वाहन अनियंत्रित हो गई और ट्रेक्टर स्कूल भवन में जा टकराई। हादसे में चालक शामिल तिग्गा के ट्रेक्टर के चक्के के नीचे आ जाने से मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर में सवार अन्य तीन लोग घायल हो गये हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।