अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के उदयपुर क्षेत्र में एक युवक की उसके ही 2 साथियों ने मजदूरी भुगतान करने से मना करने पर सरई के लकड़ी से प्रहार कर हत्या कर दी। गंभीर हालत में उसे दोनों साथियों ने अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। तीनों युवक शहडोल मध्यप्रदेश से जल जीवन मिशन के तहत चल रहे काम में मजदूरी करने आए थे।
जानकारी अनुसार मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी राजेश आ. रामचरित के साथ ग्राम कदौड़ी, थाना जैतपुर शहडोल निवासी जानू बैगा 22 वर्ष व संतोष साहू उर्फ बुगुल 26 वर्ष 10 जून को काम करने सरगुजा जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र के केदमा चौकी अंतर्गत ग्राम मतरिंगा में काम करने आए थे। यहां जल जीवन मिशन के तहत काम चल रहा है। 20 जुलाई की रात खाना खाने के दौरान राजेश ने कहा कि वह दोनों को काम पर नहीं रखेगा। इस पर जानू बैगा ने कहा कि जितने दिन उन्होंने काम किया है, उसका पैसा दे दो। इस पर उसने इनकार कर दिया तथा कहा कि सेठ से जाकर पैसा ले लो। इसी बात पर विवाद बढ़ गया और राजेश ने जानू बैगा को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद जानू बैगा व संतोष साहू उर्फ बुगुल मिलकर राजेश के साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच जानू बैगा ने पास रखे सरई की लकड़ी से उसके सीने व पीठ पर कई बार प्रहार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। मारपीट के बाद बेहोशी की हालत में राजेश को किसी दूसरे की बाइक पर लादकर दोनों अगली सुबह उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां जांच चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गए। चिकित्सकों ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि की। इसकी सूचना केदमा पुलिस को भी दी गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों जानू बैगा व संतोष साहू उर्फ बुगुल को धारा 103(3) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, चौकी प्रभारी केदमा सहायक उप निरीक्षक एसएल राज, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव व आरक्षक जोधन पैकरा शामिल रहे।