★ धूमधाम से सांडबार स्थित वनदेवी मंदिर में हुआ विवाह
अंबिकापुर। समाजसेवी संस्था अनोखी सोच ने सांडबार स्थित वनदेवी मंदिर में असहाय परिवार की बेटी पायल निवासी मठपारा अंबिकापुर का विवाह बालको, कोरबा निवासी गोविंद से करवाकर अतिपुनीत कार्य किया है।
अशक्त परिवार की बेटी पायल की शिक्षा-दीक्षा में भी अनोखी सोच संस्था ने महती भूमिका निभाई है। उसे स्कूली शिक्षा से लेकर कॉलेज एवं कंप्यूटर की शिक्षा के तहत पीजीडीसीए की डिग्री दिलाने में संस्था के लोगों ने आर्थिक सहयोग किया है। वर-पक्ष की तरफ से 20-25 बाराती इस विवाह के साक्षी बने, विवाहोपरांत संस्था के लोगों के साथ बारातियों ने प्रेमपूर्वक नाश्ता एवं भोजन स्वीकार किया। आज के इस वैवाहिक कार्यक्रम में अनोखी सोच संस्था के पंकज चौधरी, अभय साहू, संजु चटर्जी, राकेश अग्रवाल, मोती ताम्रकार, बनाफर, भोला रक्सेल, देव कुमार सत्यम, सुरज, मिथलेश, विशाल साहू, विकास, अंकित केरकेट्टा, गोपी, समित मुण्डा, रमेश, विजय राजवाड़े, भोला सोनी, कार्तिक मिंज, उमेश किस्पोट्टा, निशांत एवं राजा बाबु शामिल हुए।