अंबिकापुर। विधानसभा चुनाव के लिए लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में विधानसभा क्रमांक 09 लुण्ड्रा के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रबोध मिंज के साथ विधानसभा लुण्ड्रा के भाजपा महामंत्री विक्रम सिंह तथा ग्राम केनापारा निवासी सुदर्शन सिंह को रिटर्निंग अधिकारी लुण्ड्रा द्वारा शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। विधानसभा क्रमांक 09 लुण्ड्रा के रिटर्निंग ऑफिसर टीसी अग्रवाल ने एफएसटी दल को कार्रवाई उपरांत तीनों को नोटिस जारी कर 24 घण्टे के भीतर जवाब तलब किया है।
शिकायत के अनुसार लुण्ड्रा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फ्लाइंग स्क्वॉड दल क्रमांक – 06 ने प्राप्त सूचना के आधार पर तहसील लखनपुर ग्राम केनापारा, थाना कुन्नी के निवासी सुदर्शन सिंह द्वारा महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरवाए जाने की जानकारी प्राप्त होने पर कार्रवाई करते हुए कुल 263 फार्म जप्त किए। नोटिस के अनुसार विधानसभा लुण्ड्रा के भाजपा महामंत्री विक्रम सिंह के द्वारा महतारी वंदन योजना में पंजीयन हेतु फार्म दिया गया था। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 के अनुसार यह कार्य आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। शिकायत एवं आवेदन प्रारूप के संबंध में सभी को स्पष्टीकरण 24 घण्टे के भीतर रिटर्निंग अफसर के समक्ष प्रस्तुत किया जाने कहा गया है। जवाब प्राप्त नहीं होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 123 और भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्रावधान अनुसार नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन, महतारी वंदन योजना का फार्म भराये जाने पर प्रत्याशी सहित अन्य दो को शो कॉज नोटिस जारी
Leave a comment