बैकुंठपुर। आपसी विवाद में हुए मारपीट के बाद दो लोगों ने मिलकर एक ग्रामीण की हथौड़े से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नंदलाल चेरवा आ. स्व बीरसाय चेरवा 30 वर्ष निवासी ग्राम सरईगहना थाना बैकुण्ठपुर ने आज थाना पहुंच कर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसका भाई मनमोहन चेरवा बीती रात सोमवार को मोनू चेरवा के घर आयोजित भोज कार्यक्रम में शामिल होने गया था। खाने पीने के दौरान रात्रि करीब 11 बजे विजेश कुमार एवं मनमोहन चेरवा के बीच झगडा मारपीट हो गया। उसी रंजिश के कारण विजेश कुमार चेरवा अपने साथी कृष्णा गोंड के साथ रात करीब डेढ़ बजे सोमारू चेरवा के घर सामने पहुँच कर आग ताप रहे मनमोहन चेरवा के सिर एवं चेहरा में लोहे के हथौड़ी से मारपीट कर हत्या कर दिया। नंदलाल चेरवा की रिपोर्ट पर थाना बैकुण्ठपुर में मर्ग क्रमांक 83/2023 धारा 174 एवं अपराध क्रमांक 361 / 2023 धारा 302, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जॉच विवेचना में लिया गया। पुलिस अधीक्षक, जिला कोरिया त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका सिंह व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कविता ठाकुर के मार्गदर्शन में प्रकरण के फरार आरोपियों को पकड़ने प्रभारी बैकुण्ठपुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम के द्वारा घटना के सभी पहलुओं पर बारीकी से विवेचना कर हत्या के सभी साक्ष्यों को एकत्रित कर आरोपी विजेश कुमार चेरवा से घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ी जप्त किया गया है। आरोपीगण विजेश कुमार चेरवा पिता मंगलसाय चेरवा उम्र 32 वर्ष एवं कृष्णा कुमार पिता रनसाय गोंड 28 वर्ष दोनो निवासी सरईगहना थाना बैकुण्ठपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। प्रकरण के विवेचना एवं आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक हेमन्त अग्रवाल थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर, उपनिरीक्षक राजेश तिवारी, सउनि महेश कुशवाहा, प्र आरक्षक राबिन लकडा, आरक्षक दिनेश उइके, विजय राजवाडे, अजय कुजूर, सुभाष मरकाम, सं भगवान सिंह, रामसिंह व बेलसाजर का योगदान सराहनीय रहा।
आपसी विवाद में 02 लोगो ने हथौडी मारकर कर दी ग्रामीण की हत्या
Leave a comment