अंबिकापुर । उदयपुर क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था और बेहतर होगी। क्षेत्रवासियों को बिजली बाधा की स्थिति में तत्काल सुधार कार्य कराने का अवसर मिलेगा।सरगुजा जिले के उदयपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अनुभाग कार्यालय की स्वीकृति दे दी गई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उदयपुर में नए अनुविभाग कार्यालय की स्वीकृति देने के साथ ही 19 नए पद भी सृजित किए गए हैं। इसमें एक सहायक यंत्री का पद भी शामिल है। कार्यालयीन कर्मचारी के अलावा मैदानी कर्मचारियों की पदस्थापना भी इस नए कार्यालय में की जाएगी। यह कार्यालय अस्तित्व में आ जाने से उदयपुर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी।
उदयपुर क्षेत्र के कई गांव जंगल, पहाड़ से घिरे हुए हैं। लंबी दूरी की लाइन होने के कारण कई बार समस्या उत्पन्न होती है। लंबे समय से उदयपुर में विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी- कर्मचारियों की और पदस्थापना की मांग की की जा रही थी। बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए क्षेत्रवासियों की ओर से भी लगातार मांग सामने आ रही थी। पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा भी बिजली व्यवस्था के लिए अनुभाग कार्यालय स्वीकृत करने आग्रह किया गया था। ऊर्जा मंत्री टीएस सिंहदेव ने क्षेत्रवासियों की मांग को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों से इस विषय पर चर्चा की। अधिकारियों की ओर से भी इस क्षेत्र की कमियों और आवश्यकताओं से ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया गया।उदयपुर क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए यहां अनुभाग कार्यालय को उन्होंने स्वीकृति दे दी। इसके साथ ही यहां एक सहायक यंत्री भी पदस्थापना होगी। सहायक यंत्री के अधीन कई कनिष्ठ यंत्री भी होंगे। मैदानी कर्मचारियों का सेटअप भी होगा। बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार के लिए कुशल कर्मचारियों के साथ वाहन की भी उपलब्धता रहेगी। उदयपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी का अनुभाग कार्यालय शीघ्र ही अस्तित्व में आ जाएगा।इस नए कार्यालय का संचालन आरंभ हो जाने से उदयपुर क्षेत्र के लोगों को बेहतर तरीके से बिजली सुविधा मिल सकेगी। तकनीकी खामी आने पर तत्काल मरम्मत हो सकेगा। कर्मचारियों की कमी दूर हो जाएगी। वनांचल क्षेत्र में भी बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा। इस बड़ी सौगात के लिए उदयपुर क्षेत्र के लोगों ने उपमुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री टीएस सिंह देव के प्रति आभार जताया है।