साइबर सेल एवं थाना गांधीनगर की संयुक्त कार्यवाही
अंबिकापुर। स्वयं को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बता कुरियर डिलीवरी कराने का झांसा देकर एक युवती से ऑनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 3 नग मोबाइल और नगद 91500/- रुपये बरामद किया है।
इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंजू यादव आत्मज समय लाल यादव 40 वर्ष निवासी गोधनपुर को 10-11 अगस्त के बीच एक अज्ञात युवक का फोन आया। फोन पर उसने स्वयं को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर कुरियर डिलीवरी कराने का झांसा देते हुए प्रार्थिया के साथ 91500/- रुपये की ऑनलाइन ठगी कर लिया। अंजू यादव की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 300/23 धारा 420 भा.द.वि., 66(डी) आई. टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपी की गिरफ़्तारी के लिए झारखण्ड भेजा गया। संयुक्त पुलिस टीम ने मामले मे शामिल संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपराध करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार किए गए युवक ने अपना नाम अब्दुल रशीद आत्मज अब्दुल गफ्फार 30 वर्ष निवासी पण्डरीया थाना ताराडांड गिरिडीह झारखण्ड का होना बताया है। आरोपी के पास से पुलिस ने 03 नग मोबाइल एवं 91500/- रुपये नगद बरामद किया है।
पुलिस की इस पूरी कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, सुयश पैकरा, विकाश मिश्रा शामिल थे।