अंबिकापुर। पिकप वाहन में ओडिशा से गांजा लेकर खपाने निकले तीन आरोपियों को सीतापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 19 किलो गांजा व 48 हजार रुपये नकद बरामद किया है।
विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के निर्देश पर इन दिनों जिले भर में वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया है। मादक पदार्थो की खरीद-बिक्री पर रोक लगाने सूचना तंत्र को और मजबूत किया गया है। शुक्रवार को सीतापुर पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्थलगांव क्षेत्र के कुछ व्यक्ति ओडिशा से गांजा लाकर खपाने का प्रयास कर रहे हैं। पिकअप वाहन में गांजा रखकर महेशपुर होते अंबिकापुर की ओर जाने की गांजा तस्करों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की। गांजा तस्करों को इसका पता नहीं चल सका। वे पुलिस की घेराबंदी में फंस गए। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रामसुन्दर चौहान 46 वर्ष निवासी सूरजगढ़ पत्थलगांव, निरंजन चौहान 46 वर्ष निवासी भैसामुड़ा पत्थलगांव जिला जशपुर तथा रामकरण चौहान 23 वर्ष निवासी सूरजगढ़ थाना पत्थलगांव जिला जशपुर के रहने वाला बताया है। इनके पास से पुलिस ने 19 किलो गांजा व 48 हजार रुपये नकद बरामद किया है। यह राशि गांजा बिक्री की ही बताई जा रही है। पुलिस को संदेह है कि तीनों आरोपितों द्वारा पिकअप से कई स्थानों पर गांजा खपाया भी जा चुका था क्योंकि आरोपितों के पास से पुलिस को 48 हजार नकद भी मिले हैं। तीनों आरोपियों से पूछताछ में गांजा के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध भी पुलिस को जानकारी मिली है इसके आधार पर आने वाले दिनों में पुलिस को और सफलता मिल सकती है। सीतापुर पुलिस द्वारा इन दिनों गांजा सहित दूसरे मादक पदार्थों की खरीद- बिक्री के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ओडिशा से लगा क्षेत्र होने के कारण इस इलाके में पहले भी गांजा तस्करों की सक्रियता रही है। आरोपियों से तीन मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया है। इसके अतिरिक्त सीतापुर पुलिस ने दीपक कुशवाहा 30 वर्ष निवासी रायकेरा केनापारा को भी तीन किलो गांजा व स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया है। यह स्कूटी से ही गांजा बिक्री करने के लिए निकला था। कार्रवाई में थाना सीतापुर से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, प्रधान आरक्षक रामबचन सिंह, आरक्षक पंकज देवांगन, रामकुमार सिंह, अर्जुन पैकरा, दिनेश भगत, धनकेश्वर यादव, आलोक गुप्ता, सैनिक विनायक लकड़ा, रमेश शामिल रहे।
ओडिशा से गांजा खपाने पहुंचे 3 आरोपी गिरफ्तार, 19 किलो गांजा व 48 हजार रुपये नकद बरामद
Leave a comment