अंबिकापुर। जल संसाधन संभाग क्रमांक 2 रामानुजगंज विगत कई वर्षों से लगातार अधिकारियों के भ्रष्टाचार एवं विवादित कार्यशैली को लेकर विवादों में रहा है। एक बार फिर जल संसाधन विभाग के ठेकेदार द्वारा मनमानी रूप से बिना उपयोग के ऐसे जलाशय में सोलर लाइट लगाया जा रहा है जहां सोलर लाइट की कोई भी उपयोगिता नहीं है। इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता ने कहा कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार चंदनपुर जलाशय में सोलर लाइट ठेकेदार के द्वारा लगवाए जा रहा है। यहां पर सोलर लाइट लगवाए जाने को लेकर सवाल खड़े हो रहे है। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के द्वारा कार्य को लेकर जहां ठेकेदार के द्वारा जानकारी नहीं दिए जाने की बात कही जा रही है वहीं ठेकेदार के द्वारा जल्दी-जल्दी में ऐसे स्थान पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है जहां इसके औचित्य पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं।
बाजार से कई गुना अधिक मूल्य पर लगाए जाने का आरोप
बताया जा रहा है कि बाजार से कई गुना अधिक मूल्य पर सोलर लाइट लगाया जा रहा है। सोलर लाइट लगाए जाने को लेकर विभाग पूर्व से विवादों में घिरा है। एक बार फिर से सोलर लाइट का मुद्दा गरमाने लगा है।
एक करोड़ 40 लाख का भुगतान करके जल संसाधन विभाग आया था विवादों में
पूर्व में जल संसाधन विभाग के द्वारा एक करोड़ 40 लाख का भुगतान ठेकेदार को किया गया था, जिसे लेकर खूब विवाद हुआ था एवं इसकी उच्च स्तरीय जांच हुई थी और संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की भी अनुशंसा हुई थी।
इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता लोकेश मिश्रा ने कहा कि ठेकेदार के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार से कार्य को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए हैं। संबंधित ठेकेदार को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च अधिकारियों के अनुमति के बाद ही कार्य करने को मंजूरी दी जाएगी।