★ 91 वर्षीय श्याम कार्तिक पांडेय ने कहा कि खुशी है की मेरा मत सरकार चुनने में उपयोगी होगा
अंबिकापुर। विधानसभा क्षेत्र 10 अंबिकापुर के 91 वर्षीय अस्वस्थ्य बुजुर्ग मतदाता श्याम कार्तिक पांडेय ने मतदान केंद्र क्रमांक 71 पुलिस लाइन में जाकर मतदान किया। उन्होंने मतदान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया।
मतदान करने की खुशी में श्याम कार्तिक पांडेय ने बातचीत में बताया कि उन्हें कुछ दिन पूर्व जानकारी मिली थी कि अस्वस्थ्य बुजुर्ग मतदाताओं के लिए इस बार घर पर ही मतदान की सुविधा मिलेगी। परन्तु मुझे घर पर मतदान सुविधा नहीं मिली। आज 17 नवम्बर को मतदान दिवस पर मैं अपने पौत्र आकाश पांडेय के साथ मतदान केंद्र पुलिस लाइन पहुंचा हूं। मुझे खुशी है की मेरा मत सरकार चुनने में उपयोगी होगा। मतदान हमारा अधिकार एवम कर्तव्य दोनों है जिसे मैं पूरा करके ख़ुशी महसूस कर रहा हूँ।
ज्ञात हो कि इस बार सरगुजा जिले में होम वोटिंग की सुविधा शुरू की गई थी। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के निर्देशानुसार दिव्यांग एवं वृद्धजन को घर पर वोटिंग की सुविधा दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी शहरी क्षेत्र में कई मतदान दल 80+ आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर तक नहीं पहुंच सका। इन मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान संपन्न कराया जाना था। ऐसे कई बुजुर्ग मतदाता इस बार मतदान से वंचित हो गए।