■ रायगढ़ के एक्सिस बैंक में मंगलवार को हुई थी डकैती की वारदात
■ ट्रक व क्रेटा वाहन में सवार हो झारखंड की ओर भाग रहे थे 5 आरोपी, मामले में 5 आरोपी हैं फरार
अंबिकापुर। रायगढ़ एक्सिस बैंक में डकैती के 5 आरोपियों सहित लूट में बरामद करोड़ों की नगदी व आभूषण को लेकर बलरामपुर पुलिस रायगढ़ के लिए रवाना हो चुकी है। मामले में अभी भी 5 आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं। मामले का पर्दाफाश रायगढ़ पुलिस करेगी।
बलरामपुर पुलिस अधीक्षक डा. लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में राकेश गुप्ता आ. गणेश साव 21 वर्ष निवासी बार, नकुप्पा शेरघाटी जिला गया बिहार, निशांत कुमार उर्फ पंकज कुमार महतो आ. जयदेव प्रसाद 32 वर्ष निवासी खरखरी मधुबन, धनबाद झारखंड, अमरजीत कुमार दास निवासी भरारी, शेरघाटी, जिला गया बिहार, राहुल दास 28 वर्ष, ट्रक डाईवर उपेंद्र सिंह आ. सुन्दरिका सिंह 50 वर्ष निवासी कनोदि, गुरुवा कल रात गिरफ्तार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद नीलेश रविदास 26 वर्ष निवासी रांची, सुनील पासवान 35 वर्ष निवासी रांची, अमित रविदास 40 वर्ष निवासी बंगाली बिगहा चंदौती गया बिहार, पवन कुमार 26 वर्ष निवासी बेलागंज, गया बिहार और विष्णु पासवान 45 वर्ष टेकारी गया बिहार डकैती के बाद दूसरे वाहन से सारंगगढ़ के रास्ते भाग निकले हैं। इन आरोपियों के उड़ीसा की ओर भागने की संभवाना जताई जा रही है। पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने लगातार प्रयास कर रही है।
बता दें कि मंगलवार को रायगढ़ के ढीमरापुर चौक के समीप एक्सिस बैंक में हथियार बंद लोगों ने लूट की थी। कल देर रात जांच में बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने 5 आरोपियों को रामानुजगंज में देर रात गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक ट्रक एवं एक क्रेटा के साथ सोना एवं नगद 5 करोड़ 62 लाख रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों ने इस डकैती में 3 पिस्टल और 4 कट्टा भी उपयोग किया था सम्भवतः पुलिस ने हथियार भी बरामद कर लिया है।
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
बलरामपुर एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के निर्देश पर इस पूरी कार्यवाही में रामानुजगंज थाना प्रभारी संतलाल आयाम, उप निरीक्षक बीएन शर्मा, अजय साहू, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, अतुल दुबे, आरक्षक अजय यादव, निकेश सिंह और रूपेश गुप्ता शामिल रहे। पूरे मामले में एसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह लगातार नजर बनाए हुए थे।