सूरजपुर। प्रतापपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डालकर ईव्हीएम की पहरेदारी करने में लगे हैं। हालांकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सूरजपुर जिले की तीनों विधानसभाओं प्रतापपुर, भटगांव व प्रेमनगर के सभी मतदान केंद्रों की ईव्हीएम मशीनों को चुनाव आयोग ने सूरजपुर जिले में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीलिंग कर दिया है। सुरक्षा जवानों व सीसीटीवी के माध्यम से चौबीसों घंटे स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। फिर भी कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एहतियात के तौर पर प्रतापपुर विधानसभा के कांग्रेस कार्यकर्ता शिव भजन सिंह मराबी, सतीश चौबे, अनील गुप्ता, इम्तियाज जफर, निशंक शुक्ला व लालू खान स्ट्रांग रूम के बाहर टेंट लगाकर ईव्हीएम मशीनों की पहरेदारी करने रतजगा कर रहे हैं तथा ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं।