★ सीतापुर में बदलाव साफ दिख रहा है- ज्योतिनंद दुबे
■ भाजपा की सबसे बड़ी जीत सीतापुर में होगी- ललन प्रताप
अंबिकापुर। टिकट वितरण से उपजे अंतर्कलह से जूझ रही भाजपा अब बुझे मन से ही सही मैदान में उतरने की मुद्रा में है। “TheTarget365” में खबर प्रकाशन के बाद चले “आलाकमान के डंडे” से भयभीत प्रभारी गण “हांफते” हुए सरगुज़ा पहुंचे और आज तक कभी न जीत सकने वाली सीतापुर सीट को सबसे बड़े अंतर से जीतने का एलान कर दिया। साथ ही सीतापुर विधानसभा के भाजपा मंडल बतौली कार्यालय का उद्घाटन भी इस अवसर पर कल किया गया।
सेना की वर्दी को त्याग खादी पहनने निकले पूर्व सैनिक भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का अवसर था। चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद पहली बार सरगुजा आये भाजपा जिला प्रभारी ज्योतिनंद दुबे ने स्थानीय विधायक अमरजीत भगत पर गम्भीर आरोप लगाए। उन्होंने विधायक का नाम हाल के दिनों में सीतापुर क्षेत्र में हुए जमीन घोटाले से सीधे तौर पर जोड़ा। उन्होंने कहा सीतापुर में बदलाव साफ दिख रहा है। यहां की जनता अफसरशाही और व्हीआईपी कल्चर से त्रस्त है। जिला भाजपा के अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने दावा किया सीतापुर में सरकार के मंत्री को जमानत बचाने के लिए सोंचना पड़ेगा। भाजपा की सबसे बड़ी जीत सीतापुर में होगी। 4 बार के विधायक को सेना का वीर जवान जनता की ताकत के दम पर पटकनी देगा। सीतापुर प्रभारी उपेंद्र यादव ने भी ताल ठोंकते हुए जीत के दावे किए हैं। कार्यक्रम में प्रत्याशी राम कुमार टोप्पो, जिला महामंत्री देव नाथ भी मंच पर थे। इसके बाद सीतापुर संचालन समिति की बैठक भी आयोजित की गई।