प्रतापपुर (सूरजपुर)। प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम खोरमा के केनापारा में आत्महत्या करने की नियत से 11 केवी के विघुत प्रवाह वाले ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया।
बुधवार को सुबह 11 बजे एक युवक केनापारा के नर्सरी रोड के बगल में स्थित खेतों में शोरगुल करते हुए कह रहा था कि सुनो गांव वालों देख लो आज मैं मरने जा रहा हूं। इस दौरान खेतों में धान की कटाई कर रहे लोगों ने सोचा की उक्त युवक शायद शराब के नशे में ऐसा कह रहा है। पर तभी अचानक वह युवक एक खेत में लगे 11 केवी के विघुत प्रवाह वाले ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया और करंट की चपेट में आकर तड़पने लगा। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के कर्मचारी तत्काल विघुत प्रवाह को बंद कर घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि एक युवक करंट से झुलसकर ट्रांसफर से नीचे गिरा हुआ है। युवक के दाहिने हाथ की हथेली करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलसी हुई थी। साथ ही शरीर के अन्य अंगों में भी करंट का असर हुआ था। ट्रांसफार्मर से नीचे गिरने के कारण उसका सिर में भी चोट आई थी जिसमें से खून बह रहा था। करंट की चपेट में आया युवक शरीर में हो रही असहनीय तकलीफ से तड़प रहा था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मचारी संजय कुशवाहा ने तत्काल 108 नंबर में फोन कर सूचना दी। सूचना मिलने पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची जिसके जरिए घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा युवक का उपचार किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची पुलिस भी युवक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच कर रही है।
ज्यादा कुछ नहीं बता पा रहा युवक
देखने से 30 से 35 वर्ष की उम्र का लग रहा युवक पूछताछ करने पर अपना नाम जीतन कुमार पोर्ते पिता चंदर निवासी तर्रीपारा कर्री चलगली जिला बलरामपुर बता रहा है पर वह स्पष्ट रूप से यह नहीं बता पा रहा है कि प्रतापपुर क्षेत्र में किसके यहां आया था या क्यों आया था और उसने आत्महत्या करने की कोशिश क्यों की। इसके अलावा उसके पास कोई मोबाइल भी नहीं था। पूछताछ में वह अपने स्वजनों या अन्य किसी का मोबाइल नंबर भी नहीं बता पा रहा है। हालांकि पुलिस युवक के स्वजनों तक पहुंचने की पूरी कोशिश कर रही है।