अंबिकापुर। नौ दिवसीय शारदीय नवरात्रि पर्व आज रविवार से शुरू हुआ। सुबह से ही मंदिरों में माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। विधि-विधान से पूजा करके सरगुजा की आराध्य देवी आदिशक्ति मां महामाया मंदिर सहित गांधी चौक स्थित दुर्गा मंदिर शक्ति पीठ, पुलिस लाइन स्थित गौरी मंदिर, काली माता मंदिर सहित विभिन्न देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना की गई। कई लोगों ने अपने घरों में भी विधिविधान से कलश स्थापित किया। शारदीय नवरात्रि का नौ दिवसीय पवित्र पर्व आज से घटस्थापना के साथ ही शुरू हो गया है। नवरात्र में घट स्थापना का विशेष महत्व होता है।