अंबिकापुर। सूर्योपासना के महापर्व छठ पर आज व्रतधारियों ने डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया। आसपास के क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों में आज रविवार को श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ा। नगर के शंकरघाट व घुनघुट्टा नदी में भारी भीड़ रही। कल सोमवार को व्रती सुबह उगते सूर्य को अर्ध्य देंगे।
छठ घाटों में उमड़ी श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
नगर के बिशुनपुर तालाब, शिवधारी तालाब, गांधीनगर तालाब, दर्रीपारा तालाब, खैरबार बांध, महामाया तालाब, बौरी तालाब, मैरिन ड्राइव, मौलवी बांध सहित अन्य छठ घाटों में भी व्रती श्रद्घालुओं ने सूर्य को अर्ध्य दिया। छठ पर्व न मनाने वाले लोग भी उत्साह से इस महापर्व में सहभागी बनने घाट पर पहुंचे। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की है।
शंकरघाट में जसगीत का आयोजन
शंकरघाट में श्रद्धालुओं के लिए जसगीत का आयोजन किया गया है। रात भर यहां श्रद्धालु लोक कलाकारों के गीतों का आनंद लेंगे। महामाया सेवा समिति द्वारा घाट पर छठ व्रतियों के लिए सारी व्यवस्था की गई है।
घुनघुट्टा नदी घाट में गंगा आरती और क्रिकेट मैच का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण
घुनघुट्टा श्याम सेवा समिति सोहगा करजी के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष लगभग 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं और लगभग 1 हजार छठ व्रती माताओं ने घाट पर पूजा किया। समिति के द्वारा की गई व्यवस्था को सभी ने सराहना की। इस वर्ष मुख्य आकर्षण का केंद्र गंगा आरती और भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच का एलईडी स्क्रीन पर प्रसारण रहा। समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता ने घुनघुट्टा छठ घाट पर सूर्य मंदिर के निर्माण की घोषणा की। उन्होंने इस निर्माण कार्य के लिए सभी से मदद की अपील की। यहां श्रद्धालुओं ने पूजा के साथ-साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का भी आनंद लिया।
उगते सूर्य को अर्ध्य देकर कल होगा पर्व पूरा
छठ महापर्व के चार दिवसीय आयोजन का समापन सोमवार को उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के साथ किया जाएगा। इसके साथ व्रती महिलाएं 36 घंटे का निर्जला उपवास का पारण करेंगी।