अंबिकापुर। महाराजा स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति संभाग स्तरीय नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता में जशपुर की टीम ने जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। संघर्षपूर्ण क्वार्टर फाइनल में जशपुर की टीम ने ट्राईब्रेकर में सूरज क्लब तालपारा को 6-5 से पराजित किया, वही जिला फुटबाल संघ सरगुजा की टीम ने जरही को एक तरफा मुकाबले में 6-0 से पराजित कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
शुक्रवार को शहर के गांधी स्टेडियम में रिमझिम बारिश के बीच महाराजा स्व. एमएस सिंहदेव स्मृति नाकआउट फुटबाल प्रतियोगिता का पहला मैच जिला फुटबाल संघ सरगुजा व सन राइजिंग स्टार क्लब जरही के मध्य खेला गया। इस मैच में जिला फुटबाल संघ सरगुजा के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पूरे मैच में सरगुजा के खिलाड़ी छाए रहे। यह मुकाबला सरगुजा की टीम ने 6-0 से जीत लिया। जरही की टीम को एक भी गोल करने का अवसर नहीं मिला। आज प्रतियोगिता का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच सूरज क्लब तालपारा विरुद्ध जशपुर के बीच खेला गया। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों टीम के खिलाड़ियों ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। पहले हाफ में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने एक दूसरे पर दबाव बनाया लेकिन गोल करने में सफल नहीं हो सके। पहले हाफ के अंतिम मिनट में सूरज क्लब तालपारा के खिलाड़ी ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी थी। दूसरे हाफ में जशपुर की टीम ने अच्छे तालमेल से खेलते हुए एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया। यह मैच एक-एक की बराबरी पर समाप्त हुआ। ऐसे में मैच का परिणाम ट्राई ब्रेकर से निकल गया। अंतिम समय तक यह मुकाबला रोमांचक रहा। आखिरकार जशपुर की टीम ने 6 -5 से मैच जीत कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बारिश के बावजूद शुक्रवार को बड़ी संख्या में दर्शक मैच देखने पहुंचे थे।
कल दो मैच खेले जाएंगे
पहला मैच ट्राइबल टाइगर विरुद्ध कटगोढ़ी के बीच होगा। दूसरा मैच सरगुजा इलेवन विरुद्ध 10वीं बटालियन सिलफिली के बीच खेला जाएगा।