बैकुंठपुर (कोरिया)। आज दोपहर में हुई बेमौसम बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। क्षेत्र में भी अब ठंड का असर दिखने लगा है। मंगलवार को बैकुन्ठपुर समेत क्षेत्र के समस्त इलाकों में सुबह से बादल छाए रहे जबकि 11 बजे से लगातार बूंदाबांदी और मध्यम बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने क्षेत्र के कई हिस्सों में तेज बारिश की भी संभावना जताया था। मौसम विभाग के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह से क्षेत्र में ठंड का असर दिखाई देने लगेगा। मौसम में आए बदलाव के कारण अब बैकुन्ठपुर में सुबह से ही ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में राज्य के कई क्षेत्र में बारिश होने की संभावना है।
★ धान खरीदी का है समय
बारिश की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी धान खरीदी केन्द्रों को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बारिश को देखते हुए खरीदी केंद्रों में धान का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित किया जाये। जिले में इस समय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है, धान को बारिश से बचने के लिए उपार्जन केन्द्रों में कैप कवर, ड्रेनेज सहित सभी जरूरी इंतजाम करने निर्देश जारी कर दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि धान खरीदी केंद्रों पर किसानों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए। अधिकारियों से कहा गया है कि धान उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर बारिश से धान को सुरक्षित रखने की सभी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
★ विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश भर में मौसम में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के असर और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार बने हुए है। ऐसे में अगले दिन में तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाली हवाओं की दिशा बदली है, बंगाल की खाड़ी से अधिक मात्रा में हवा आने के कारण मौसम में नमी बढ़ी है। नमी की मात्रा तापमान को स्थिर कर लेती है, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट कम हुई है। इस वजह से नवंबर के अंतिम हफ्ते तक भी ठिठुरन वाली ठंड शुरू नहीं हो पाई है।