रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज करवट लेने लगा है, कही-कही हल्की बारिश दस्तक दे चुकी है। मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को भी व्यवस्था कराने के दिशानिर्देश दिए हैं।
मंगलवार को खाद्य मंत्री अमरजीत भगत मंदिर हसौद अंतर्गत धान खरीदी केंद्र के औचक निरीक्षण में पहुँचे। यहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए भगत ने आम नागरिकों और किसानों से बात कर उनका कुशलक्षेम जाना व बेमौसम बारिश के कारण धान खरीदी कार्यों में बाधा ना पहुँचे इसके लिए सभी व्यवस्थाओ के लिए निर्देश दिए।
आपको बता दे कि 1 नवम्बर से धान खरीदी शुरू हो चुकी हैं, सभी किसानो में धान खरीदी को लेकर काफी उत्साह है। बेमौसम बारिश को देखते हुए अधिकारियों ने धान खरीदी केंद्रों में कड़े इंतजाम किए हुए हैं।
3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने हैं इसे देखते हुए अभी कई किसान धान खरीदी केंद्रों में नही पहुंचे हैं। कई केंद्रों में तो अभी अभी बोहनी ही हुई है। किसानों को भी नई सरकार के घोषणा पत्र में किये गए वायदों का इंतेजार है।