अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नवजात बच्चे के साथ एक महिला की मौत के मामले को लेकर नाराज परिजनो के साथ भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के बीच अस्पताल प्रबंधन ने तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले से एक महिला को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला को ब्रेन हैमरेज होने की जानकारी लगते ही अस्पताल प्रबंधन के द्वारा एंबुलेंस व्यवस्था कर बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजने की बात कही गई। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो सकी और न ही महिला को आईसीयू में भर्ती किया गया। जिसके कुछ ही देर बाद महिला की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा की एक महिला को डिलेवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 15 घंटो तक महिला का डिलीवरी नॉरमल होने की बात कहते हुए नहीं किया गया। इसके बाद आखिरकार ऑपरेशन के माध्यम से डॉक्टर के द्वारा डिलीवरी करवाया गया लेकिन बच्चे की मौत हो गई। महिला की हालत भी नाजुक बनी हुई है और वो अभी आइसीयू में भर्ती है। जिसको लेकर नाराज परिजनों ने अस्पताल परिसर के सामने भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। इधर कई घंटे बीत जाने के बाद अस्पताल प्रबंधन धरना स्थल पहुंचा। जहां परिजनों व भाजपा युवा मोर्चा के द्वारा 3 बिंदुओं पर जांच करने की मांग की गई। अस्पताल प्रबंधन ने तीन दिनों के अंदर जांच कर रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही है। अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगातार मौत के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अस्पताल प्रबंधन भी मान रहा है कि डॉक्टरों की कमी सहित अस्पताल में जगह नहीं होने की वजह से इस तरह की स्थिति निर्मित हो रही है।
नवजात सहित एक महिला की मौत से नाराज परिजनों व भाजयुमो कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन
Leave a comment