अंबिकापुर। चरित्र शंका पर पत्नी से मारपीट कर हाथ-पैर बांध पेट्रोल छिड़कर आग लगा देने के आरोपी को वाड्रफनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आग से बुरी तरह झुलसी महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोपी पति को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर क्षेत्र के मदनपुर निवासी रामप्रसाद अगरिया पिता सोहर साय 33 वर्ष जाति अगरिया द्वारा 20 नवंबर को दोपहर लगभग एक बजे अपनी पत्नी नेहा 28 वर्ष के उपर चरित्र शंका करते हुए लड़ाई-झगडा व मारपीट करते हुए उसका हाथ पैर बांध कर घर में रखे पेट्रोल को उसके उपर छिड़ककर आग लगा दिया गया। जिससे महिला बुरी तरह झुलस गई। आसपास के लोगों की सहायता से गंभीर रूप से झुलसी नेहा को वाड्रफनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति के कारण मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर कर दिया। जहाँ पर उपचार के दौरान नेहा की मौत हो गई। मर्ग जांच के बाद आरोपी पति के खिलाफ वाड्रफनगर पुलिस ने धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया।
वाड्रफनगर पुलिस को आज 23 नवंबर को सूचना मिली कि आरोपी मोरन चौक में बस पकड़कर अन्यत्र फरार होने की फिराक में है। बलरामपुर पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्देश सिंह ठाकुर, एसडीओपी वाड्रफनगर रामअवतार ध्रुव के दिशा निर्देश पर आरोपी रामप्रसाद अगरिया पिता सोहर साय 33 वर्ष को चौकी वाड्रफगनर पुलिस ने मोरन चौक से आज गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही में उप निरीक्षक डाकेश्वर सिंह चौकी प्रभारी वाड्रफनगर, प्रधान आरक्षक संजीव कुमार सिंह और आरक्षक बजरंग सिंह शामिल थे।