■ यूरेनियम की खरीद बिक्री करने वाली कोलकाता की एक फर्जी कंपनी में मृतक ने लगाई थी बड़ी रकम
अंबिकापुर। प्रतीक्षा बस स्टैंड मार्ग स्थित होटल में एक 60 वर्ष के व्यवसायी ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। मृतक के शव के पास ही एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है जिसमें उसने अपने कुछ परिचितों पर पैसों के लेनदेन को लेकर लगातार प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। मृतक ने काफी बड़ी रकम कोलकाता के एक फर्जी कंपनी में लगा दी थी जो कथित रूप से यूरेनियम कारोबार करती है। इसी कंपनी में मृतक के कुछ रिश्तेदारों ने भी रकम लगाई थी। रकम वापस नहीं लौटने पर रिश्तेदार लगातार मृतक पर पैसे लौटाने का दबाव बना रहे थे।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतीक्षा बस स्टैंड गौरवपथ मार्ग पर स्थित एक निजी होटल में बुधवार को नमनाकला निवासी व्यवसायी गुरूपद जायसवाल एक कमरे में रूके थे। आज सुबह स्टाफ द्वारा दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई पर अंदर से कोई आवाज नहीं आया। मैनेजर ने इसकी तत्काल सूचना डायल 112 को दी। पुलिस के आने के बाद जब स्टाफ द्वारा कमरे का दरवाजा खोला गया तो कमरे में गुरूपद जायसवाल का शव पंखे से लटका हुआ मिला। सूचना पर बस स्टैंड पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी मौके पर पहुंचे। इस बीच मृतक के रिश्तेदार होटल पहुंच गए। होटल के कमरे की जांच में बिस्तर पर सुसाइड नोट मिला। मृतक के एक रिश्तेदार ने बताया कि मृतक ने कोलकाता की एक कंपनी में बड़ी रकम लगाने और पैसों की वापसी नहीं से परेशान थे। इसमें उसके कुछ रिश्तेदारों का पैसा फंसे होने और उनके द्वारा दबाव डालने की बात भी कही गई है। परेशान होकर उसने एक साल पूर्व भी आत्महत्या का प्रयास किया था। बहरहाल पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर मामले की जांच कर रही है। सुसाइड नोट में कोलकाता के उक्त फर्जी कंपनी के कुछ लोगों के अलावा स्थानीय लोगों का भी नाम है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।