■ जशपुर ने सरगुजा पुलिस को ट्राइब्रेकर में हरा फाइनल में किया प्रवेश
अंबिकापुर। फुटबॉल मैच के दूसरे सेमीफाईनल में आज जशपुर की टीम ने सरगुजा पुलिस को ट्राइब्रेकर में 5-4 गोल से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। नगर के गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे स्व. महाराजा एमएस सिंह देव स्मृति नॉक आउट फुटबाल प्रतियोगिता में कल 27 सितंबर बुधवार को फाइनल मैच जशपुर विरुद्ध सरगुजा इलेवन के मध्य खेला जाएगा। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव होंगे।
दूसरे सेमीफाइनल के प्रथम हॉफ में जशपुर और सरगुजा पुलिस की टीमें बेहतर तालमेल के साथ खेलते हुए एक-दूसरे के गोल पर लगातार हमला करती रही। कुछ ही देर में जशपुर के खिलाड़ी अभिषेक गोल दागकर अपनी टीम को 1-0 से बढ़त दिलाने में कामयाब हो गए।लेकिन ठीक 5 मिनट बाद ही सरगुजा पुलिस के मिथलेश ने भी 1 गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ले आया। मैच के दूसरे हॉफ में भी दोनों टीमों ने बेहतर खेला और कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अंत में ट्राइब्रेकर के माध्यम से खेल में जीत हार का फैसला करना पड़ा जिसमें जशपुर की टीम ने सरगुजा पुलिस को 5-4 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। आज के मैच के निर्णायक रविन्द्र, लव कुमार और ललित थे। कल प्रतियोगिता का फाइनल मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।