बिहार के कटिहार में सोमवार रात शादी समारोह में शामिल लोगों से भरी स्कॉर्पियो कार खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हो गये. सभी पूर्णिया के निवासी थे। यह दुर्घटना देर रात समेली प्रखंड कार्यालय के पास घटी।
सूरज और सीमा की शादी के लिए पूर्णिया से 5 गाड़ियों की बारात रवाना हुई। वे सभी कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कोशिकापुर जा रहे थे। इस बीच, चांदपुर चौक के पास 10 लोगों को ले जा रही एक स्कॉर्पियो कार अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर से टकरा गई। दूल्हा इस कार में नहीं था।
दुर्घटना की खबर सुनकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को इलाज के लिए समेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने दोनों को दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया।
कार के पीछे बाइक चला रहे एक शादी समारोह में आए मेहमान ने बताया, “हम देबरा बाजार से आ रहे थे।” मुझे खुदकीपुर जाना था। टीका पट्टी पुल के नीचे मक्के का ढेर रखा हुआ था। कार उसके ऊपर से गुजर गई और असंतुलित हो गई। सामने एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसमें मक्का भरा हुआ था। मकई के खेत में चढ़ने के बाद स्कॉर्पियो एक खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। बारात पूर्णिया जिले के डेबरा बाजार से आ रही थी।
पुलिस ने सभी शवों का पोस्टमार्टम करवाकर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है। अभिषेक कुमार, पिता शंकर लाल मंडल और उदय कुमार, पिता रविन्द्र मंडल घायल हो गए। सभी डिबरा बाजार पूर्णिया के निवासी हैं।