★ क्षेत्र के स्कूलों की हालत दयनीय, बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे
सीतापुर (सरगुजा)। सीतापुर क्षेत्र में कल शनिवार को अचानक स्कूलों के निरीक्षण पर निकले बीईओ एवं एबीईओ द्वारा छापा मार कार्यवाही से हड़कंप मच गया। मौके पर स्कूलों में व्याप्त अव्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही खुलकर सामने आई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्कूलों से प्रधानपाठक समेत कई शिक्षक नदारद मिले।
प्रधानपाठक एवं शिक्षकों की घोर लापरवाही के कारण क्षेत्र के स्कूलों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। शिक्षकों की लापरवाही चरम पर होने के कारण स्कूल की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिससे यहाँ पढ़ने वाले बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे है। कलेक्टर के सख्त निर्देश एवं जिला शिक्षाधिकारी के आदेश के बाद जब बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एवं एबीईओ महेश सोनी ने क्षेत्र के स्कूलों में छापा मारा, तब स्कूल में व्याप्त अव्यवस्था और शिक्षकों की लापरवाही खुलकर सामने आई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को स्कूलों से प्रधानपाठक समेत कई शिक्षक नदारद मिले। इसके अलावा साफ सफाई के अभाव में कई स्कूलो में भारी गंदगी का आलम नजर आया। जिसके बाद सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उच्चाधिकारियों को सारे मामले से अवगत करा दिया गया है।
विदित हो कि विधानसभा चुनाव के बाद क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने कलेक्टर एवं जिला शिक्षाधिकारी के निर्देश के बाद बीईओ मिथिलेश सिंह सेंगर एवं एबीईओ महेश सोनी क्षेत्र के स्कूलों का औचक निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान अधिकारियों को स्कूलों में प्रधानपाठक समेत कई शिक्षक नदारद मिले। इसके अलावा साफ सफाई के अभाव में कई स्कूलों में भारी गंदगी पाई गई।अधिकारियों द्वारा निरीक्षण के दौरान हाईस्कूल गिरहुलडीह के प्रभारी प्राचार्य धरम एक्का, व्याख्याता एलबी सुपर पन्ना, सिम्मी टोप्पो अतिथि शिक्षक, विपिन कुमार ठाकुर एवं उनके तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। यहाँ के प्रभारी प्राचार्य के कार्यप्रणाली को लेकर लोगो मे काफी नाराजगी थी। जिसको लेकर विगत लंबे समय से ग्रामीण शिकायत कर रहे थे। यहाँ के बाद निरीक्षण के दौरान माध्यमिक शाला नावापारा के प्रधानपाठक डीके मानिकपुरी एवं शिक्षक एलबी गीता भगत, प्राथमिक शाला बहेराटोली से प्रधानपाठक शिवलाल राम शिक्षक सत्यनारायण बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।इसी तरह प्राथमिक शाला गाड़ाबहरी से सहायक शिक्षक पंचायत सुखदेव सिंह हाईस्कूल ढोंढागाँव से व्याख्याता एलबी पुष्पा एक्का, दिव्यकांता टोप्पो, बेरोनिक लकड़ा, विज्ञान सहायक विनय कुमार अनुपस्थित पाए गए। हाईस्कूल कुनमेरा से व्याख्याता एलबी चित्रलेखा पैंकरा हाईस्कूल केरजु से विज्ञान सहायक अरुण कुमार टोप्पो माध्यमिक शाला केरजु से शिक्षक एलबी दयानंद सिदार बगैर पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए।जिनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा बीईओ द्वारा प्रतिवेदन तैयार कर कार्रवाई हेतु जिला शिक्षाधिकारी को प्रेषित किया गया है। वही प्राथमिक शाला भारतपुर एवं प्राथमिक शाला पनिकापारा में साफ सफाई की कमी पाई गई। जिसके संबंध में विद्यालय के प्रधानपाठक को नोटिस जारी कर जबाब मांगा गया है। स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने बीईओ और एबीईओ के संयुक्त कार्रवाई से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।
इस संबंध में बीइओ मिथिलेश सिंह सेंगर ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बाद शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने सभी संकुल प्राचार्य एवं समन्वयकों को सभी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए जा चुके है।इसके बाद भी ये लापरवाही कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने छापामार कार्यक्रम जारी रहेगा।इस दौरान जो भी लापरवाही करते पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्रवाई किया जाएगा।