ईव्हीएम स्ट्रांग रूम अभ्यार्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में खोला गया
अंबिकापुर। शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थित ईव्हीएम स्ट्रांग रूम अभ्यार्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं एवं सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में प्रातः 6.30 बजे खोला गया। स्ट्रांग रूम से ईवीएम को मतगणना हेतु विधानसभावार मतगणना कक्ष में ले जाया गया। गौरतलब है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत 17 नवम्बर को मतदान के पश्चात मतदान दलों के वापस लौटने पर मतदान सामग्री को शासकीय पॉलीटेक्नीक कॉलेज, अंबिकापुर जमा किया गया। पॉलीटेक्नीक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम में तीनों विधानसभा क्षेत्रों के ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनों को जमा करने के बाद समस्त सामान्य प्रेक्षकों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सम्बंधित अधिकारी की मौजूदगी में सील किया गया था। स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात रहा तथा प्रशासन द्वारा स्ट्रांग रूम को सीसीटीवी की निगरानी में रखा गया जिसकी सतत मॉनिटरिंग की गई।