अंबिकापुर। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के तत्वावधान में आज 01 अक्टूबर को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा अंबिकापुर मे स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत श्रम दान और स्वच्छता रैली निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर आरएन गुप्ता उपस्थिति हुए। साथ ही डॉ. आयुष जायवाल, एम सिद्दीकी निदेशक जन शिक्षण संस्थान, अंचल ओझा सरगुजा साइंस ग्रुप, धनुष सिंह, संदू ठाकुर, रजनीश मिश्रा, अभिलाष खरे एवं सत्यनारायण भगत जिला साक्षरता मिशन की उपस्थिति रही। सभी विद्यार्थियों और अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान मे हिस्सा लिया और मिलकर श्रम दान किया। कार्यक्रम में एम सिद्दीकी ने कहा कि स्वच्छता का अर्थ है सफाई से रहने की आदत। सफाई से रहने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है, वहीं स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है। स्वच्छता, सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिए। डॉ. आरएन गुप्ता ने बताया कि महात्मा गांधी ने कहा था- ‘स्वच्छता ही सेवा है। हमारे देश के लिए, हमारे जीवन में स्वच्छता की बहुत जरूरत है। गंदगी हमारे आसपास के वातावरण और जीवन को प्रभावित करती है। हमें व्यक्तिगत व आसपास भी सफाई अवश्य रखनी चाहिए और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। अंचल ओझा ने कहा कि अभी कोरोना काल में रोगियों की बढ़ती संख्या एवं अस्पतालों में साफ-सफाई को ध्यान देने की आवश्यकता से यह बात और भी स्पष्ट हो गई है कि जीवन में स्वच्छता की कितनी जरूरत है। साथ ही स्वच्छता शपथ भी दिलाया। कर्यक्रम में शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ भी लिया गया। इस दौरान जन शिक्षण संस्थान सरगुजा के सभी कर्मचारियों एवं मास्टर्स ट्रेनरो की भी गरिमामय उपस्थिति रही।