■ स्वच्छता की दिशा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता दीदीयों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
अंबिकापुर। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार को कलेक्टर कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत बटवाही में आयोजित इस महा अभियान में मुख्य अतिथि सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम थे। साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, सभापति राकेश गुप्ता, लुण्ड्रा जनपद पंचायत अध्यक्ष गंगा राम, उपाध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरला सिंह, शैलेंद्र प्रताप सिंह, सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्व सहायता समूह की महिलाएं और स्थानीय ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत हाट बाजार में श्रमदान करते हुए झाड़ू लगा कर सफाई की गई। वहीं स्कूली छात्रों, जनप्रतिनिधि और अधिकारी कर्मचारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता ही सेवा के मंत्र की ग्रामीणों में अलख जगाई। स्कूल परिसर में जनप्रतिनिधियों, अधिकारी कर्मचारियों ने वृक्षारोपण कर छात्र-छात्राओं को शुद्ध वातावरण के प्रति जागरूक किया।
स्वच्छता श्रमदान करने के बाद ग्रामीणों को हाथ धोने के गुर सिखाए गए। विशाल स्वच्छता रैली के माध्यम से ग्रामीण को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए डोर टू डोर घरों और दुकानों में लोगों से संपर्क कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथि सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत का सपना स्वच्छ गांव से ही सफल हो सकता है, गांव को कचरा मुक्त करने के लिए घर से निकलने वाले ठोस अपशिष्ट को इधर-उधर न फेंकें उसके प्रबंधन के लिए स्वच्छता दीदियों का सहयोग करें। जिला स्तरीय स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कार्यपालन अधिकारी श्री नूतन कंवर ने कहा कि स्वच्छता के पैमाने पर खरे उतरने के लिए घर ही नहीं गांव को भी स्वच्छ रखना जरूरी है।
मुख्य अतिथि डॉ प्रीतम ने कार्यक्रम में शामिल स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारियों और ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा का भाव जागृत करने के लिए स्वच्छता शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर स्वच्छता की दिशा में बेहतर काम करने वाली स्वच्छता दीदियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता का दिया संदेश
शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंबिकापुर में आज प्रातः 10 बजे से 11:30 के बीच एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट के स्वयंसेवकों ने स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत विद्यालय प्रांगण की साफ सफाई की तथा वृक्षारोपण का कार्य भी किया। सभी ने स्वच्छता की शपथ ली । इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य एचके जायसवाल ने छात्र-छात्राओं को जीवन में स्वच्छता के महत्व को बताया। इस अवसर पर संस्था के उप प्राचार्य केके राय, एनसीसी अधिकारी नवनीत त्रिपाठी, स्काउट मास्टर महेंद्र सिंह, पीटीआई विकास सिंह, श्रीमती कीर्ति ज्योतिकी, संजय देव आचार्य तथा संस्था के अन्य शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित रहे।
अनोखी सोच समाज सेवी संस्था ने किया जेल तालाब में श्रमदान
आज बाबा विश्वनाथ व हनुमान मंदिर बिलासपुर चौक के समीप अनोखी सोच समाज सेवी संस्था की बैठक आयोजित की गई। जिसमें संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू ने सभी सदस्यों को शहर के प्रदूषित तालाबों को जो अनियंत्रित तरीके से गणेश प्रतिमा के विसर्जन से गंदी हो गई है, उसे स्वच्छ करने का संकल्प दिलाया गया। इसी तारतम्य में जेल तालाब की आज सदस्यों व वार्ड के नागरिकों द्वारा सफाई की गई। मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सूर्यप्रकाश साहू, अभय साहू, पंकज चौधरी, चंद्रप्रताप सिंह, मोती ताम्रकर, दिनेश गर्ग, राकेश शुक्ला, पवन पांडेय, भोला रक्सेल, बजरंग अग्रवाल, विजय बंसल, राकेश अग्रवाल, सुनील साहू, लालजी साहू, अनिल तिवारी, विकास मिश्रा, संतोष साहू, अमित जायसवाल, संजू चटर्जी, रूपेश बेहरा, राहुल शुक्ला, विशाल साहू एवं वार्ड के वरिष्ठ नागरिक आरएन तिवारी, पार्षद शैलू सोनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।