अंबिकापुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार समस्त जिले में आयुष्मान भवः योजना की शुरूआत की गई है। आयुष्मान भवः योजना की शुरूआत जिला सरगुजा के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में 17 सितम्बर से आयुष्मान मेला का आयोजन साप्ताहिक रूप में दो स्तर में प्रारंभ किया गया है।
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न बीमारियों की स्क्रीनिंग सहित चिकित्सकीय सलाह की मरीजों को दी गई सुविधा
प्रथम स्तर में आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर में सप्ताहवार विभिन्न थीम जैसे गैर संचारी रोग मधुमेह, ब्लड प्रेशर, कैंसर की जांच, एनसीडी, टी.बी, कुष्ठ रोग, मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य इत्यादि पर स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ रूप से उपलब्ध कराया गया है। द्वितीय स्तर में मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध विशेषज्ञ जैसे स्त्री रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य चिकित्सा, निष्चेतना विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक इत्यादि के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में साप्ताहिक रूप में स्क्रीनिंग जांच एवं आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराया गया है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने समस्त हेल्थ एण्ड वेलनेस में शत-प्रतिशत मरीजों की जांच, उपचार सुविधा मुहैया कराने तथा आमजनों से ज्यादा से ज्यादा अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र, पारा-मोहल्ला के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त कर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में स्वास्थ्य लाभ लेने का आह्वान किया है।