■ लंबे समय से यहां चल रहा रेत का अवैध उत्खनन
अंबिकापुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिबंध के बावजूद जयनगर थानांतर्गत राजापुर के गेलहारी घाट में नदी से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायत पर खनिज व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर समेत 11 वाहनों को नदी से जब्त करने की कार्रवाई की है।
जिले भर के नदी-नालों से रेत उत्खनन पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ( एनजीटी ) द्वारा दस जून से लगाए गए प्रतिबंध के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए रेत माफिया द्वारा जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर स्थित गेलहारी घाट में नदी से रेत का अवैथ परिवहन किया जा रहा था। शिकायत के बावजूद माइनिंग विभाग द्वारा कार्यवाही नहीं की जाने पर बीते शनिवार की देर शाम उक्त आशय की शिकायत जिले के कलेक्टर संजय अग्रवाल से करते हुए कार्रवाई की मांग की गई।
बता दें कि ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर बारिश के मौसम के मद्देनजर नदियों से रेत उत्खनन पर 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूर्णतः प्रतिबन्ध लगा दिया गया है। यह आदेश सुरजपुर जिले में भी लागू है। प्रशासनिक स्तर पर भी अवैध खनिज उत्खनन व परिवहन में संलिप्त कारोबारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी संबंधित अमले को दिए गए है। इसके बावजूद सूरजपुर जिले के नदी नालों से भारी मात्रा में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक नहीं लगने से प्रशासनिक महकमे की छवि पर दाग लगने के साथ ही रेत माफियाओं से सांठगांठ का आरोप भी रहा था।
राजापुर गांव के गेलहारी पारा में रेत माफिया व कथित कांग्रेस नेता के संरक्षण में नदी से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन कर नदी के अस्तित्व को समाप्त करने की कोशिश को लेकर बीते शनिवार की देर शाम सूरजपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई थी। शिकायत पर गंभीर कलेक्टर ने तत्काल एसडीएम रवि सिंह को कार्यवाही के निर्देश दिए। उसके बाद माईनिंग विभाग एवं जयनगर पुलिस टीम ने देर रात को राजापुर गेलहारी पारा घाट में संयुक्त रूप से दबिश देकर नदी में घुसकर रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन की कोशिश में लगी एक ट्रैक्टर वाहन समेत 11 वाहनों को बरामद किया। टीम को देखकर रेत माफिया समेत सभी वाहनों के चालक भाग निकले। माइनिंग विभाग के सुपरवाइजर व उड़न दस्ता प्रभारी उमेश सिंह एवं जयनगर थाना प्रभारी सरफराज फिरदौसी के नेतृत्व में टीम रात भर नदी घाट पर ही डटी रही।
सूरजपुर एसडीम रवि सिंह समेत माइनिंग विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई करने के बाद एनजीटी के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए रेत के अवैध परिवहन करने की तैयारी में जुटी ट्रेक्टर समेत सभी 11 वाहनों को जयनगर थाना लाया गया है।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय व उसके आसपास समेत चांदनी बिहारपुर व ओड़गी क्षेत्र के सेमरा, कांतिपुर, भैयाथान क्षेत्र के भैयाथान व समौली, प्रतापपुर क्षेत्र के सत्तीपारा, वंशीपुर, खड़गवां, पंपापुर तथा विश्रामपुर क्षेत्र के समीप कुरुवा, राजापुर, कैलाशपुर, जयनगर काासापारा, कोरेया, कन्दरई, रतनपुर, रुनियाडीह में नदियों अभी भी खुलेआम रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन की शिकायतें लगातार प्रकाश में आ रही हैं। विश्रामपुर थाना क्षेत्र कुरुवा गांव में रेण नदी के डुबान क्षेत्र से रेत माफिया भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन करा परिवहन करा रहे है। जगह-जगह रेत का अवैध भंडारण भी जारी है।