सूरजपुर। सूरजपुर जिले में मतदाताओं में मतदान के लिए अभूतपूर्व उल्लास एवं उत्साह रहा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हुआ। मतदान में सभी आयु वर्ग के लोगों की सक्रिय सहभागिता रही। मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से आईटीआई कॉलेज पर्री में की जाएगी।
निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से मिली अंतिम जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक जिले में 77.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। शाम पांच बजे के बाद भी वोटिंग करने के लिए मतदाताओं की लाईन में खडे़ होने की जानकारी मिली है। जिसके कारण अंतिम वोटिंग प्रतिशत बढ़ने की सम्भावना है। शाम पांच बजे तक 75.80 प्रतिशत पुरुष मतदाता तथा 79 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर 4 में 77.38 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 90732 पुरुष मतदाता एवं 92698 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र भटगांव 5 में 78.17 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें कुल 90722 पुरुष मतदाता एवं 94195 महिला मतदाताओं ने मतदान किया।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक प्रतापपुर 6 में 76.78 प्रतिशत मतदान हुआ। जिसमें 86287 पुरुष मतदाता एवं 91550 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। शाम पांच बजे तक तीनों विधानसभाओं को मिलाकर 5 लाख 46 हजार 184 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं।
सूरजपुर जिले में कुल 77.43 रहा मतदान का प्रतिशत, भटगांव विधानसभा में सर्वाधिक 78.17 रहा
Leave a comment