अंबिकापुर। सूर्योपासना के महापर्व छठ के लिए शनिवार को नगर व आसपास के क्षेत्रों में स्थित छठ घाटों में घाट बंधान पूजन के लिए श्रद्घालुओं का सैलाब उमड़ा। नगर के शंकरघाट व घुनघुट्टा नदी में घाट पूजन के दिन ही भारी भीड़ उमड़ी।
आकर्षक ढंग से सजे-धजे शंकरघाट की रौनकता हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। यहां महामाया सेवा समिति के अध्यक्ष विजय सोनी के नेतृत्व में समिति से जुड़े लोग और सेवाभावी युवाओं द्वारा आयोजन को भव्यता प्रदान करने पूरी मेहनत की जा रही है। श्री शिवशंकर सिंह सेवा समिति द्वारा विशुनपुर छठ तालाब में आयोजन को भव्यता प्रदान किया गया है। यहां श्रद्घालुओं को सुविधा उपलब्ध कराने बेहतर व्यवस्था की गई है। समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह बट्टर के मार्गदर्शन में समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के अलावा समाज के हर वर्ग के लोगों की उत्साहपूर्वक भागीदारी ने बिशुनपुर तालाब में छठ पूजा को आकर्षक स्वरूप प्रदान किया है। इसके अलावा नगर के शिवधारी तालाब, गांधीनगर तालाब, दर्रीपारा तालाब, आदर्श सेवा समिति द्वारा खैरबार बांध, महामाया तालाब, बौरीपारा तालाब, मैरिन ड्राइव, मौलवी बांध सहित अन्य छठ घाटों में भी व्रती श्रद्घालुओं ने स्नान किया और अपने-अपने घाट की पूजा की। रविवार को छठ के दिन अस्तांचल सूर्य को अर्ध्य देने जन सैलाब उमड़ेगा। घाट बंधान के दिन ही शनिवार को लोगों का सैलाब छठ घाट में देखने को मिला, जहां पूरा माहौल भक्तिरस में डूबा हुआ है। स्थानीय शंकर घाट का प्राकृतिक व अद्भूत नजारा हर किसी को अपनी ओर खींच रहा है। छठ पर्व न मनाने वाले लोग भी उत्साह से इस महापर्व में सहभागी बनने इस घाट पर पहुंच रहे हैं। शहर का हर परिवार भी इस महापर्व से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुका है। युवा वर्ग भी श्रद्घालुओं की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, ऐसा संयोग शायद ही किसी पर्व में देखने को मिलता है,जिसमें हर कोई उत्साहित है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी चाक चौबंद व्यवस्था की है।
घुनघुट्टा में आज गंगा आरती, उमड़ेगा सैलाब
श्याम घुनघुट्टा छठ सेवा समिति के संरक्षक राकेश गुप्ता तथा समिति के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता ने सभी छठ व्रती माताओं बहनो से घुनघुट्टा नदी में आकर छठ पर्व करने का निवेदन किया है। यहां रविवार को गंगा आरती होगी। समिति के सभी कार्यकर्ताओं प्रेम कुशवाहा, उत्तम राजवाड़े, मनोज कश्यप, नारद गुप्ता, संजीव कश्यप, प्रकाश सोनी, सतेन्द्र कुशवाहा, गीता, संदीप, पंकज, विपिन, नीरज, तेजराज, आदर्श, पिंटू, आशु, मोंटी, मोनू, राज, राकेश के द्वारा टोकन की व्यवस्था की जा रही है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम सभी घाटों पर
छठ महापर्व पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार एवं एसपी सुनील शर्मा ने छठ घाटों की व्यवस्था का जायजा लिया। रविवार को छठ पर्व के तीसरे दिन अस्तांचल सूर्य को शंकर घाट में हजारों लोग पहुंचेंगे। इसके साथ ही घुनघुट्टा नदी में भी हजारों लोग पहुंचेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा कुछ अंबिकापुर-रामानुजगंज हाइवे को भी बंद कर डायवर्ट किया जाएगा।