अंबिकापुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप सरगुजा द्वारा चल रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी, छत्तीसगढ़ प्रचार एवं विकास संस्थान, ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, नवा बिहान टीम एवं सिविल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में शहरी क्षेत्रों में विधानसभा चुनाव 2023 में मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से घड़ी चौक अंबिकापुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर निगम आयुक्त अभिषेक कुमार तथा स्वीप नोडल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कुमार कंवर ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर किया। निगम आयुक्त अभिषेक ने कहा कि शहरी क्षेत्रों का मतदान प्रतिशत ग्रामीण क्षेत्रों के अपेक्षा कम होता है, शहरी क्षेत्रों में भी शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए स्वीप सरगुजा प्रयासरत है। सरगुजा जिले के स्वैच्छिक संगठनों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने प्रेरित किया। जिला पंचायत सीईओ नूतन ने कहा कि 17 नवम्बर मतदान दिवस के दिन आप सभी मतदान कर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपना कर्तव्य निभाएं। जिला प्रशासन एवं स्वीप के द्वारा शांति पूर्ण मतदान कराने हेतु व्यापक तैयारियां की गई हैं। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त स्वैच्छिक संगठनों सहित उपस्थित सभी ने मतदाताओं को जागरूक करने और शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने को शपथ ली। कार्यक्रम में उपस्थित चिराग सोशल वेलफेयर सोसायटी के निदेशक मंगल पाण्डेय ने कहा कि स्वीप सरगुजा के मार्गदर्शन एवं समन्वय में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शहरी क्षेत्रों में भी मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
स्वीप आइकॉन सरगुजा सुश्री वन्दना दत्ता ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोगों को मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय प्रमुख विद्या दीदी ने अपने मताधिकार प्रयोग करते हुए उमंग उत्साह से इस पर्व में शामिल होने एवं वोट जरुर करने की अपील की। इस दौरान ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के बहनों के द्वारा शत् प्रतिशत मतदान को प्रोत्साहित करने हेतु मनमोहक रंगोली बनायी गई। कार्यक्रम में सभी संस्थानों के सदस्य, जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में मतदाता उपस्थित थे।