“मेरे वार्ड में काम और मुझे ही जानकारी नहीं” — वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल
MCB News : नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ एक बार फिर चर्चा में है। इस बार मामला है वार्ड क्रमांक 11 में बन रहे पंप हाउस का, जिसकी न तो जानकारी वार्ड पार्षद को दी गई और न ही किसी प्रकार की सहमति ली गई।
वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल ने मीडिया से बात करते हुए गंभीर आरोप लगाए:
मेरे वार्ड में पंप हाउस निर्माण हो रहा है और मुझे इस काम की कोई सूचना नहीं दी गई। न तो CMO ने जानकारी दी और न ही नगर पालिका अध्यक्ष ने यह सरासर गलत है और मैं इसका विरोध करता हूँ।”
बताया जा रहा है कि टंकी के ऊपर दीवार निर्माण भी बिना जानकारी और पारदर्शिता के किया जा रहा है, जिससे पार्षद समेत स्थानीय जनता में भी रोष व्याप्त है।
मुख्य सवाल:
◆ क्या नगर पालिका मनमानी करते हुए जनप्रतिनिधियों को ही दरकिनार कर रही है?
◆ क्या नियमों को ताक पर रखकर हो रहा है निर्माण कार्य?
अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या सफाई देता है और वार्ड पार्षद की आपत्ति पर क्या कार्रवाई होती है।