◆ जिला अधिवक्ता संघ ने की सुरक्षा बढ़ाने और सख्त कार्रवाई की मांग
Attack on advocate : गुरुवार को अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति ने अधिवक्ता सुरेन्द्र चौहान पर लाठी से जानलेवा हमला कर दिया। घटना के समय अधिवक्ता अपनी सीट पर बैठे हुए थे, तभी आरोपी संतोष गिरी अचानक पीछे से आया और उनके सिर पर डंडे से कई बार वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल अधिवक्ता को तत्काल जिला न्यायालय परिसर में तैनात पुलिसकर्मियों की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके सिर पर सात टांके लगे हैं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हमलावर को पकड़ लिया। गांधीनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी संतोष गिरी, निवासी ग्राम अलखडीहा, राजपुर ने बताया कि उसने कुछ दस्तावेज अधिवक्ता को तैयार करने के लिए दिए थे, जो समय पर नहीं बने। इसी बात से नाराज होकर उसने हमला कर दिया। हालांकि पुलिस को दिए बयान में वह बार-बार अपनी बात बदल रहा है, जिससे उसके मानसिक संतुलन पर भी संदेह व्यक्त किया जा रहा है।
इधर, इस हमले को लेकर जिला अधिवक्ता संघ में भारी नाराजगी है। संघ के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्यायालय परिसर की लचर सुरक्षा व्यवस्था पर चिंता जताते हुए कहा कि कोर्ट परिसर में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग बेरोकटोक डंडा और अन्य हथियार लेकर घुस रहे हैं, जो चिंताजनक है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की अपील की है।