बतौली (सरगुजा)। सरगुजा के सीतापुर कोटछाल निवासी कृष्ण गोपाल चौहान अपने प्रथम प्रयास में ही एफएमजीई परीक्षा पास कर एमबीबीएस डॉक्टर बने। इस उपलब्धि पर परिजनों सहित क्षेत्रवासियों में खुशी व्याप्त है।
ग्रामीण क्षेत्र के होने के बावजुद कृष्ण गोपाल चौहान पिता खेमराज चौहान डॉक्टर बनने गांव से विदेश पहुंचकर एमबीबीएस की पढ़ाई की और भारत आकर अपने पहले ही प्रयास में एमएफजीई परीक्षा पास कर लिया और एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की। अपनी सफलता का श्रेय अपने फूफा डॉ श्रीकांत सिंह चौहान और अपनी बुआ यशवंती बशन को दिया है। कृष्ण गोपाल चौहान के डॉक्टर बनने पर परिजनों सहित क्षेत्र वासियों में खुशी का माहौल है।
प्रथम प्रयास में ही एफएमजीई परीक्षा पास कर गोपाल कृष्ण बने एमबीबीएस डॉक्टर
Leave a comment