Govinda Divorce: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की 38 साल पुरानी शादी अब टूटने की कगार पर है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनीता आहूजा ने मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। अर्जी में उन्होंने वैचारिक मतभेद और क्रूरता को तलाक की वजह बताया है। सूत्रों का कहना है कि सुनीता आहूजा अदालत में काउंसलिंग सेशन में भी हिस्सा ले चुकी हैं। यानी अब यह मामला केवल अफवाहों तक सीमित नहीं है, बल्कि कानूनी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
लंबे समय से चल रही थीं अनबन की खबरें
बीते कुछ सालों से गोविंदा और सुनीता के रिश्तों में दरार की खबरें सामने आती रही हैं। कुछ महीने पहले भी दोनों के तलाक की अफवाहें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। उस समय सुनीता ने एक बयान देकर कहा था“गोविंदा और मुझे कोई अलग नहीं कर सकता।”हालांकि इस बार स्थिति अलग लग रही है क्योंकि सुनीता ने खुद कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है।
अब तक चुप्पी साधे हुए हैं गोविंदा
तलाक की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया पर जोर-शोर से वायरल हो रही हैं, लेकिन अभी तक गोविंदा या सुनीता आहूजा की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। न ही उनके परिवार के किसी सदस्य या करीबी ने इस मामले पर खुलकर कुछ कहा है। इस बीच सुनीता आहूजा का एक पुराना वीडियो इंटरव्यू फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे कहती नजर आ रही हैं कि “गोविंदा को उनके जैसा प्यार कोई नहीं कर सकता।” हालांकि यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है, लेकिन तलाक की खबरों के बीच इसे फिर से खूब शेयर किया जा रहा है।
सुनीता ने शुरू किया YouTube चैनल
तलाक की चर्चाओं के बीच सुनीता आहूजा ने हाल ही में अपना YouTube चैनल भी लॉन्च किया है। अपने पहले व्लॉग में वे काफी इमोशनल नजर आई थीं। फैंस ने उनके वीडियो को काफी प्यार दिया और उन्हें सकारात्मक कमेंट्स भी मिले बॉलीवुड गलियारों में यह खबर चर्चा का विषय बन गई है। गोविंदा और सुनीता को इंडस्ट्री के आदर्श कपल्स में गिना जाता रहा है। दोनों ने 1987 में शादी की थी और तब से हमेशा साथ रहे। लेकिन अब 38 साल बाद उनके रिश्ते में आई ये दरार फैंस के लिए बड़ा झटका है।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की जोड़ी ने दशकों तक एक-दूसरे का साथ निभाया। अब जबकि तलाक की अर्जी दाखिल हो चुकी है, फैंस और इंडस्ट्री उनके रिश्ते पर अंतिम फैसले का इंतजार कर रहे हैं। क्या यह सचमुच 38 साल पुराने रिश्ते का अंत होगा या एक बार फिर यह कपल साथ आ जाएगा? इसका जवाब आने वाले दिनों में मिल पाएगा।