अंबिकापुर (thetarget365)। सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक में कोल उत्पादन हेतु प्रस्तावित खदान के लिये 2 अगस्त को जनसुनवाई होना है। प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने उदयपुर क्षेत्र के प्रस्तावित ग्रामीणों से आग्रह किया है कि एक महत्वपूर्ण बैठक 2 अगस्त को प्रस्तावित कोल खदानों के पर्यावरण स्वीकृति हेतु बुलाई गई है। जनसुनवाई में क्षेत्र के ग्रामीण एकजुटता के साथ कोई भी फैसला लें। आपका फैसला लम्बे समय तक क्षेत्र को प्रभावित करेगा। उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि जनसुनवाई के दौरान समस्त प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण एकजुटता के साथ अपना पक्ष रखें। एकता में ही सफलता निहित है।
Without the consent of the people of hasdeo, the unilateral decisions of mining companies to take over land offering arbitrary compensation is a threat to culture, democracy and the environment at large.