Chhattisgarh Congress : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत राजधानी रायपुर के शहीद पंकज विक्रम वार्ड में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का उद्देश्य वार्ड स्तर पर पार्टी संगठन को सुदृढ़ करना और मंडल व सेक्टर स्तर की नई कमेटियों के गठन को लेकर विचार-विमर्श करना रहा।
महिला कांग्रेस नेता के निवास पर हुआ आयोजन
यह बैठक महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता प्रीति उपाध्याय शुक्ला के निवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुमित दास महंत ने की। उन्होंने संगठनात्मक मजबूती के लिए सभी पदाधिकारियों से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति
बैठक में रायपुर शहर कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे और ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी मनोज कंदोई विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, संगठन के हर स्तर पर सक्रिय कार्यकर्ताओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
संगठन विस्तार के लिए सभी ने दिए सुझाव
बैठक में उपस्थित सभी कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंडल और सेक्टर स्तर पर कमेटियों के गठन को लेकर अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए। चर्चा के दौरान यह सहमति बनी कि संगठन को जमीनी स्तर तक ले जाने और मजबूत करने के लिए हर वार्ड में सक्रिय कमेटियों का गठन किया जाना चाहिए।
महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता देने पर सहमति
बैठक में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि कांग्रेस पार्टी को महिलाओं और युवाओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करनी होगी। इसके लिए आने वाले दिनों में विभिन्न जागरूकता और संपर्क कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे समाज के इन वर्गों को पार्टी से जोड़ा जा सके।
वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी ने बैठक को दिया मजबूती का संकेत
इस रणनीतिक बैठक में शहर कांग्रेस प्रभारी महामंत्री श्रीनिवास, वरिष्ठ नेता शिव ग्वालानी, पूर्व पार्षद देवेंद्र यादव, विवेक अग्रवाल, प्रवाह नासरे, उमेश गुप्ता, राज देवांगन, अभिनय दुबे, माधव छुरा, योगेश तिवारी, रवि ग्वालानी, दासाराम नेताम, पुष्पराज बैद, अभिषेक पांडे, अविरल त्रिपाठी, सतीश कटियार, संतोष वाघमारे, झूमुक लाल निषाद सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए।
संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस की मजबूत पहल
बैठक में लिए गए निर्णय और सुझावों से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में अपने संगठनात्मक ढांचे को नए सिरे से मजबूत करने के लिए गंभीर है। शहीद पंकज विक्रम वार्ड में हुई यह बैठक संगठन के इसी विजन का हिस्सा है, जिसमें नए चेहरों को जोड़ने और जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की दिशा में ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।