Bhupesh Baghel On BJP : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दो ननों की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि केरल की भाजपा यह कहती है कि कोई धर्मांतरण और मानव तस्करी नहीं हुई, जबकि छत्तीसगढ़ भाजपा उल्टा आरोप लगा रही है। बघेल ने भाजपा के इस रवैये को वोट बैंक की राजनीति और ध्रुवीकरण का माध्यम बताया।
भूपेश ने केरल भाजपा को वोट की राजनीति का दोषी ठहराया
भूपेश बघेल ने कहा कि केरल में भाजपा को वोट चाहिए इसलिए वे अलग बातें कह रहे हैं, वहीं छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट चाहिए इसलिए वे यहां ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। उनका कहना था कि दोनों ही राज्यों में भाजपा केवल अपनी राजनीतिक मजबूती के लिए अलग-अलग रणनीति अपना रही है।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल पर कटाक्ष, ट्रंप को लेकर भी तंज
पूर्व मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ भाजपा के सांसद बृजमोहन अग्रवाल द्वारा प्रियंका गांधी पर मां के धर्म को बचाने के लिए विरोध करने वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। बघेल ने कहा कि बृजमोहन को यह भी बताना चाहिए कि वे डोनाल्ड ट्रंप के बारे में क्या सोचते हैं, क्योंकि ट्रंप इतने साहसी हैं कि मोदी जी टेबल के नीचे छुप जाते हैं। उन्होंने बृजमोहन से कहा कि वे ट्रंप के झूठ बोलने की बात करें और मोदी को हिम्मत दें।
अल्पसंख्यकों पर बढ़ रहे हमले, दोहरे मानदंडों की निंदा
भूपेश बघेल ने कहा कि ईसाई, मुस्लिम, सिख और बौद्ध जैसे अल्पसंख्यक समुदायों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केरल की भाजपा यहां की कार्रवाई का विरोध करती है, जबकि छत्तीसगढ़ भाजपा के दुर्ग से सांसद विजय बघेल संसद में धर्मांतरण और मानव तस्करी की बातें कर रहे हैं, जो दोहरे मापदंडों का स्पष्ट उदाहरण है।
ध्रुवीकरण की राजनीति पर जोर, भाजपा की नीतियों की आलोचना
उन्होंने कहा कि भाजपा को हर जगह वोट चाहिए, इसलिए वे ध्रुवीकरण की राजनीति कर रहे हैं। बघेल ने यह भी कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद जैसी संगठन छत्तीसगढ़ में गुंडागर्दी और तोड़फोड़ कर रही हैं, लेकिन भाजपा सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही।
गृहमंत्री पर गंभीर आरोप, प्रशासनिक विफलता का आरोप
भूपेश ने आरोप लगाया कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद गृहमंत्री के संरक्षण में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री की बात न तो पुलिस अधिकारी सुनते हैं और न ही अन्य अधिकारी। इसके कारण राजधानी रायपुर में गोलीकांड, हत्याएं और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं।
ट्रंप के टैरिफ और पेनल्टी पर भी भूपेश ने किया हमला
भूपेश बघेल ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ और पेनल्टी लगाने पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जो लोग ट्रंप की जीत के लिए पूजा-पाठ कर रहे थे, उन्हें अब इसका करारा झटका लगा है।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच बढ़ती चिंताएं
भूपेश बघेल के इन बयानों ने छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीति का स्वरुप उभारा है। ननों की गिरफ्तारी से शुरू हुई विवाद की राजनीति अब व्यापक बहस और आरोप-प्रत्यारोप में बदल गई है, जिसमें धर्म, राजनीति और सामाजिक स्थिरता के मुद्दे उभर कर सामने आ रहे हैं।