Jashpur News : धार्मिक नगरी जशपुर जिले की पावन धरती किलकिला धाम मंगलवार को एक विशेष अवसर की साक्षी बनी, जब किलकिलेश्वर एवं दुधेश्वर महादेव में बने मंडप में सात फेरे लेकर एक युवा जोड़े ने जीवनभर के बंधन में बंधने का संकल्प लिया।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के ग्राम ब्रम्हपुर निवासी महिमा सोनी (20 वर्ष), पुत्री रवि सोनी एवं माता कुसुम सोनी ने सीतापुर विकासखंड के ग्राम उलकिया निवासी राजेश सोनी (24 वर्ष), पुत्र नारायण सोनी एवं माता कैलास बाई के साथ अग्नि एवं ईश्वर को साक्षी मानते हुए विवाह के पवित्र बंधन में प्रवेश किया।
इस धार्मिक आयोजन में वर पक्ष की ओर से वर के माता-पिता सहित परिवारजन, समाज के लोग एवं आमंत्रित ग्रामीणजन मौजूद रहे। ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पंचगण एवं अन्य ग्रामवासी भी इस शुभ अवसर पर साक्षी बने और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद प्रदान किया।
हालांकि वधू पक्ष की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वधू के माता-पिता स्वयं विवाह स्थल पर उपस्थित नहीं हो पाए। बावजूद इसके उन्होंने दूरभाष पर राजी-खुशी अपनी सहमति दी और ईश्वर की छत्रछाया में मंदिर में विवाह सम्पन्न करने का निर्णय लिया। यह भावुक क्षण उपस्थित जनों को और भी आत्मीय लगा।
इस विवाह की खास बात यह रही कि यह रिश्ता पूर्व सहमति एवं दोनों परिवारों की इच्छानुसार तय किया गया था। वर-वधू एक-दूसरे की पसंद थे और इसी कारण विवाह में सरलता और आत्मीयता दोनों का अनोखा संगम देखने को मिला।
किलकिला धाम का पावन वातावरण, मंत्रोच्चार की ध्वनि और विवाह मंडप में गूंजते मंगल गीतों ने इस अवसर को अविस्मरणीय बना दिया। उपस्थित समाजजन एवं ग्रामीणों ने वर-वधू के सुखी दांपत्य जीवन की मंगलकामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।
इस प्रकार, सादगी और आस्था के साथ सम्पन्न हुआ यह विवाह सामाजिक बंधन से अधिक एक भावनात्मक और सांस्कृतिक उत्सव साबित हुआ, जिसने किलकिला धाम को एक बार फिर पवित्र क्षणों का गवाह बना दिया।











