@Thetarget365 : छत्तीसगढ़ के रायपुर में देह व्यापार की घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। पुलिस ने वेश्यावृत्ति से जुड़े कई मामलों में कार्रवाई की है, लेकिन वेश्यावृत्ति का चलन रुकने का कोई संकेत नहीं दिख रहा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में वेश्यावृत्ति को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है। हकीकत में, गरीब और असहाय लड़कियों को नौकरी दिलाने के बहाने वेश्यावृत्ति में धकेला जा रहा था। पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने भटगांव स्थित एक मकान पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया।
आपको बता दें कि इस कार्रवाई के दौरान मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जो ब्रोकर का काम करके इस अवैध कारोबार को संचालित कर रही थी। पुलिस ने घटनास्थल से आपत्तिजनक वस्तुएं और नकदी बरामद की।
दलाल समेत 4 महिलाएं गिरफ्तार
दरअसल, 31 मई को रायपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इटालिया हाउस में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित की और छापेमारी शुरू कर दी। यह ऑपरेशन एक पॉइंटर की मदद से किया गया।
गिरफ्तार महिलाओं से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि रुषा खरे ने उन्हें काम और अच्छी कमाई का लालच देकर रायपुर बुलाया और बाद में उन्हें वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,500 रुपये नकद और कुल 14 नए व इस्तेमाल किए हुए कंडोम जब्त किए। इस पूरे मामले में आरोपियों के खिलाफ अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है।