Ambikapur News : स्वतंत्रता दिवस पर अंबिकापुर में खुलेआम चाकू लहराते हुए बाइक रैली निकालने वाले युवकों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। एसएसपी राजेश कुमार अग्रवाल के निर्देश पर थाना कोतवाली पुलिस एवं साइबर सेल ने संयुक्त कार्रवाई कर 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वही इन बाइकर्स के साथ शामिल 08 नाबालिगों के परिजनों के विरुद्ध भी मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो
दो आरोपी आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार
15 अगस्त को वायरल वीडियो में दो युवक चाकू लहराते नजर आए थे। जांच में आरोपियों की पहचान हुई और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी में अतुल ताम्रकार (21 वर्ष), निवासी केदारपुर पहुना दुकान के पास, अंबिकापुर और सुधांशु राय उर्फ चिनु पंडित (18 वर्ष), निवासी शिवधारी कॉलोनी, अंबिकापुर शामिल है।
अन्य 8 युवकों पर भी कार्रवाई
रैली में शामिल आठ युवकों पर धारा 281, 125(A) बीएनएस व मोटरयान अधिनियम की धारा 123, 184 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनकी 05 मोटरसाइकिल भी जब्त की। गिरफ्तार युवकों में अक्षत अग्रवाल (25), महामाया रोड, समीर गुप्ता (18), सत्तीपारा, नेहिल कार राजवाड़े (19), प्रतापपुर नाका, निशांत नगेशिया (19), प्रतापपुर नाका, आकाश झारिया (19), मिशन चौक, रोशन असावर (19), प्रतापपुर नाका, जय किशन दास (21), सत्तीपारा, रोहित केडिया (22), मिशन चौक सभी अंबिकापुर निवासी है।
परिजनों पर भी होगी सख्ती
पुलिस ने विधि से संघर्षरत 08 बालकों और उनके परिजनों को कड़ी समझाइश दी है। परिजनों पर मोटरयान अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है और लाइसेंस निलंबन हेतु पत्राचार किया गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून तोड़ने और दहशत फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।